Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवरात्र पर मां दुर्गा की मूर्तियों से सजे बाजार

नवरात्र पर मां दुर्गा की मूर्तियों से सजे बाजार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  नवरात्र नजदीक आते ही बाजार में देवी की मूर्तियों से बाजार सज गए हैं। मां दुर्गा की प्रतिमाएं खरीदने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। आगामी 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्साह दिखाई दे रहा है।

रविवार से शारदीय नवरात्र महोत्सव की शुरूआत होने जा रही है, जिसके लिए बाजारों में भी तैयारियां शुरू हो गई है। जगह-जगह मां देवी की सुंदर एवं आकर्षक प्रतिमाओं की दुकानें सजनी शुरू हो गई है। जहां श्रद्धालु खरीदारी के लिए भी पहुंच रहे हैं। शहर के चौक, घुमना बाजार, नेहरू रोड बाजार, फतेहगढ़, भोलेपुर, बढ़पुर मिशन अस्पताल के निकट आदि जगह मां देवी की प्रतिमाओं की दुकानें सज गई हैं, जहां एक से बढ़कर एक प्रतिमाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
मिशन अस्पताल बढ़पुर के निकट प्रतिमा बिक्री करे रहे व्यापारी धर्मेन्द्र नें बताया कि उनके यहां छोटी से लेकर बड़ी देवी की प्रतिमाएं उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 200 रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक हैं| लोग भी देवी प्रतिमाएं खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतिमाओं की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments