Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकेक काटकर मनाया नवजात बेटियों का जन्मोत्सव

केक काटकर मनाया नवजात बेटियों का जन्मोत्सव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं कन्या महोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया गया| नवजात बेटियों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया|
फतेहगढ़ के राजकीय बालिका कालेज में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस व कन्या महोत्सव का आयोजन किया गया| जिलाध्यक्ष भाजपा रुपेश गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, , मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा ने केक कटवाकर नवजात बेटियों का जन्मोत्सव मनाया । जन्मोत्सव पर नवाजात बेटियों को मिठाई, कपड़े एवं बेबी केयर किट वितरित की गयी। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बे​टी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत स्कूली छात्राओं ने नाटक की प्रस्तुतियां दी। जिलाधिकारी द्वारा बेटियों की प्रस्तुति देख सराहना की गयी। कार्यक्रम में तायकोंडो में गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली बेटियों एवं बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बेटियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।हर क्षेत्र में बेटों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है बेटियां। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के हित में विभिन्न कल्याणकारी योजनाए लागू कर गरीब परिवार की बेटियों को आगे बढ़ाने का किया गया है पूरा प्रयास। जिलाधिकारी नें कहा कि आज बेटियां समाज व विश्व को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। कोई भी किसी से कम नहीं है, बल्कि देखा जाये तो हर क्षेत्र में अधिकतर बेटियां ही टॉप कर रही हैं और बेटियों के प्रति समाज की भी सोच बदल रही है।

Most Popular

Recent Comments