Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयोग प्रतियोगिता में मोहम्मदाबाद अब्बल

योग प्रतियोगिता में मोहम्मदाबाद अब्बल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे विकास खंड मोहम्मदाबाद अब्बल रहा|
फतेहगढ़ के ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता में योग के विभिन्य आसन कराये गये | प्रतियोगिता में 151 अंक पाकर विकास खंड मोहम्मदाबाद की टीम प्रथम रही| 131 अंक प्राप्त कर विकास खंड बढ़पुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही| प्रतियोगिता में प्रथम आनें वाले छात्र मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे| प्रतियोगिता के समापन पर जिला व्यायाम शिक्षक संजीब कटियार विजेता छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किये| व्यायाम शिक्षक अरुण यादव, अतुल कटियार, कुलदीप यादव, संजीब यादव, अभिषेक शाक्य, कमलेश कुमार, अंशु तोमर, नीतू सिंह, अथक पटेल रहे|

Most Popular

Recent Comments