Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचोरी के आरोप में तीन नाबालिक पकड़े, शातिर फरार

चोरी के आरोप में तीन नाबालिक पकड़े, शातिर फरार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चोरी के एक मामले में व्यापारियों नें तीन नाबालिकों को पकड़कर पुलिस के हबाले कर दिया| जबकि शातिर मौके से चकमा देकर फरार हो गया | पुलिस नें उसके एक परिजन को हिरासत में ले लिया है |
मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे थाना कादरी गेट के लिंजीगंज बाजार में तीन नाबालिक युवक एक लोहे का एंगल लेकर जा रहे थे | जिसे देखकर व्यापारियों नें उन्हें पकड़ लिया| जिसमे तीन नाबालिक और एक शातिर युवक भी था| मामले की भनक लगते ही अन्य व्यापारी भी आ गये| जिसमे एक व्यापारी नें शातिर को पहचान लिया| व्यापारी नें कहा कि इसी शातिर नें बीते 4 अक्टूबर को कोमल पुत्री शेर सिंह निवासी कादरी गेट का रूपयों का झोला गायब कर दिया गया| यह सुनकर शातिर मौके से फरार हो गया| पुलिस तीनों नाबलिकों को थानें ले गयी | थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है |

Most Popular

Recent Comments