Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभूमि पूजन कर हुआ रामलीला का श्रीगणेश

भूमि पूजन कर हुआ रामलीला का श्रीगणेश

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) श्री मधु रामलीला मंडल द्वारा विधि-विधान से वेद मन्त्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया| सभी नें हबन में आहुतियां दी| भूमि पूजन के दौरान गणेश और राम की पूजा कर आरती की।
शहर के बीबीगंज स्थित रामलीला मंडल के कार्यालय में सोमवार को प. ओमप्रकाश तिवारी व सुभाष नें हबन-पूजन कराया | जिसमे रामलीला मंडल के अध्यक्ष मनमोहन मिश्रा आदि कमेटी पदाधिकारियों नें हबन में आहुतियां दी | इस दौरान मंत्री मयंक सिंह, कुंअर सिंह, जितेन्द्र तिवारी, मंजुल मिश्रा, वेदराम पाल आदि रहे|
मंगलवार शाम को निकलेगी शिव बारात
कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन मिश्रा नें बताया कि मंगलवार शाम 7 बजे से शहर के रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के निकट लक्ष्मी नारायण धर्मशाला से शिव बारात निकलेगी| जो रेलवे रोड़, चौक, नेहरु रोड़, घुमना, साहबगंज, नाला मछरटटा, लोहाईरोड़, चौक, पक्कापुल होती हुई बीबीगंज रामलीला के कार्यालय में समाप्त हो गयी|

स्वरूपों का किया पूजन
श्री रामलीला मंडल के स्वरूपों ने सुबह गंगा स्नान के बाद हनुमानगढ़ीं पर सुंदरकांड का पाठ किया| इसके उपरान्त रेलवे रोड़ के सरस्वती भवन में मुकुट पूजन व स्वरूप का पूजन कमेटी के पदाधिकारी ने किया| अध्यक्ष लालजी टंडन ,सचिव कपिल गुप्ता, प्रीति तिवारी ,संजय गर्ग, अशोक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे

Most Popular

Recent Comments