Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसराफा व्यापारी का झोला लूटकर बाइक सबार बदमाश फरार

सराफा व्यापारी का झोला लूटकर बाइक सबार बदमाश फरार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दुकान का शटर बंद कर रहे सराफा व्यापारी का झोला लेकर बाइक सबार बदमाश फरार हो गये | मामले में व्यापारी नें थाना पुलिस को तहरीर दी | पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला बजरिया सालिग्राम निवासी श्याम बाबू वर्मा की थाना मऊदरवाजा के बीबीगंज में सराफा की दुकान है| श्याम बाबू नें बताया कि सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे वह अपनी दुकान के शटर में ताला लगा रहे थे | दुकान का झोला जिसमे 20 हजार की नकदी व 15 ग्राम सोनें के आभूषण थे पर में ही रखा था| उसी दौरान एक अज्ञात युवक उनका झोला लेकर भाग खड़ा हुआ | शोर-शराबा मचाने पर उसके दो साथी जो पहले से ही बाइक लिये खड़े थे उसे अपने साथ बैठा लिया और फरार हो गये | कुछ लोगों नें उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फरार होनें में कामयाब हो गये| श्याम बाबू नें बताया कि झोले में नकदी आदि मिलाकर लगभग एक लाख का माल था | सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आमोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और तहकीकात की | पुलिस सीसीटीवी भी देख रही है| थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह नें जेएनआई को बताया कि मामले की जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments