Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीओ कार्यालय के निकट महिला के कुंडल लूटे

सीओ कार्यालय के निकट महिला के कुंडल लूटे

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीती रात सीओ कार्यालय के निकट बेखौफ बदमाशों नें बाइक सबार महिला के कुंडल लूट लिए और फरार हो गये| पीड़ित नें कोतवाली जाकर पुलिस को पूरा माजरे की जानकारी दी|
पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज बझेरा निवासी राधेश्याम की पत्नी कुसमा देवी अताईपुर से बाइक पर अपने घर जा रहा था | उसका बड़ा पुत्र धीरज बाइक चला रहा था| उस पर कुसमा उनकी पुत्री और एक पुत्र भी बैठा था| महिला का आरोप है कि उसी समय रेलवे क्रासिंग सीओ कार्यालय के निकट अपाचे सबारों नें कट मारकर सुषमा के दोनों कुंडल नोच लिये और फरार हो गये| महिला कुसमा नें बताया कि बाइक पर दो बदमाश सबार थे | उन्होंने उसके पुत्र धीरज के साथ मारपीट भी की| सीओ कायमगंज सोहराब आलम नें जेएनआई को बताया की मामला उनके संज्ञान में नही है| मामले जानकारी में आनें पर कार्यवाही की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments