Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहाराणा प्रताप की प्रतिमा लगानें की डीएम से मांग

महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगानें की डीएम से मांग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) करणी सेना नें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवानें की मांग की है|
सोमवार को जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर के नेतृत्व में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और प्रतिमा लगाये जानें की मांग की| जिलाध्यक्ष ने कहा की पर्यटन मंत्री नें पूर्व में ही प्रतिमा लगानें की घोषणा की थी| लेकिन प्रतिमा आज तक नही लगी| लिहाजा संगठन नें मांग करते हुए कहा कि अष्ट धातु की 12 फुट ऊंची प्रतिमा लगायी जाये| दिनेश तोमर , प्रदीप सिंह राठौर, कुलदीप सिंह, शिवम सिंह,जित्तेंद्र प्रताप सिंह, विमल सिंह आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments