Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहाराणा प्रताप की मूर्ति नही लगी तो चुनाव का होगा विरोध

महाराणा प्रताप की मूर्ति नही लगी तो चुनाव का होगा विरोध

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं लगी तो करणी सेना चुनाव में विरोध का बिगुल फूंकेगी। सोमवार से महाराणा प्रताप मूर्ति अभियान शुरू करने की बात कही। डीएम को ज्ञापन भी दिया जायेगा|
रविवार को करणी सेना जिलाध्यक्ष ने मंथन ठाकुर नें शहर के दीन दयाल बाग स्थित जिला कार्यालय पर बताया कि पिछले वर्ष दशहरे पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जिले में महाराणा प्रताप व रानी आवंतीबाई की मूर्ति लगवाने की बात कही थी। बजट की भी घोषणा की थी। इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद थे।आखिर क्या कारण रहा की घोषणा को करीब एक साल होने जा रहा है। दोनों ही मूर्तियों के लगवाने का काम आगे नहीं आया। करणी सेना की मांग है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व फर्रुखाबाद शहर के प्रमुख चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगे। इसके लिए अभियान सोमवार को डीएम को ज्ञापन देकर शुरू होगा। जिला महासचिव प्रदीप सिंह राठौर ने मुकेश राजपूत के जाति जनगणना कराने के समर्थन करने के बयान पर तीखा हमला किया।

Most Popular

Recent Comments