Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिसान नेता की दुकान के ताले तोड़कर चोरी

किसान नेता की दुकान के ताले तोड़कर चोरी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)किसान यूनियन नेता की दुकान पर बीती रात चोरो नें हमला कर दिया| चोर दुकान में रखा नकदी व सामान चोरी कर ले गये| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच कर रही है |
आवास विकास निवासी मुकेश शर्मा भाकियू के जिला मीडिया प्रभारी हैं| मुकेश की एक दुकान बढ़पुर में दुकान है | जिसे मुकेश बंद कर बीती रात घर चले गये| चोरों नें उनकी दुकान का ताला तोड़कर बसूल के रखे 65 हजार रूपये आदि सामान चोरी कर ले गये | गुरूवार सुबह जानकारी होनें पर मुकेश नें पुलिस को तहरीर दी पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की | आवास विकास चौकी प्रभारी स्वेदश कुमार नें बताया कि मामले की जाँच की जा रही |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments