Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS6 दर्जन वाहनों का चालान, चार सीज

6 दर्जन वाहनों का चालान, चार सीज

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)यातायात प्रभारी ने गुरुवार को 6 दर्जन वाहनों का चालान की कार्यवाही की| इसके साथ ही चार वाहनों को सीज किया गया|
शहर के विभिन्य जगहों पर चलाये गये अभियान के तहत बिना लाइसेंस, बिना पंजीककरण, नाबालिक के द्वारा वाहन चलानें आदि के मामलों में यातायात प्रभारी रजनेश कुमार नें कार्यवाही की| उन्होंने वाहनों के अभिलेख आदि देखे| जिन वाहनों में अभिलेख पूर्ण नही थे उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी| इसके साथ ही चार वाहनों को सीज भी किया गया| जिससे वाहन चालकों में खलबली मची रही| कई जगह उन्हें नाबालिक ई-रिक्शा चलाते मिले| जिस पर उन्होंने फटकार लगाकर चालान किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments