डेस्क:दुनिया में चाय के शौकीनों की कमी नहीं है।अक्सर लोग चाय की चुस्कियों से ही दिन की शुरुआत करते हैं।माना जाता है कि चाय पीने से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। वैसे चाय कई तरह की होती है,लेकिन अधिकतर लोग दूध वाली चाय पीना पसंद करते हैं। हालांकि सेहत के लिहाज से ब्लैक टी काफी फायदेमंद होती है,इसका स्वाद कड़क होता है।यह सेहत संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। तो चलिए जानते हैं ब्लैक टी पीने के क्या फायदे हैं।ब्लैक टी में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है जो आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है। इसे पीने शरीर के टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकलते हैं।अगर आप ब्लैक टी नियमित रूप से पीते हैं तो पुरानी बीमारियों से भी छुटकारा मिल सकता है।पोषक तत्वों से भरपूर ब्लैक टी पीने से हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड्स नामक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। रोजाना ब्लैक टी पीने से उच्च रक्तचाप, बैड कोलेस्ट्रॉल,मोटापा सहित कई गंभीर बीमारियों का खतरा टाला जा सकता है।