Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदबंगों के पथराव में घायल वृद्ध की मौत

दबंगों के पथराव में घायल वृद्ध की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) दबंगों के पथराव में घायल वृद्ध को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया| जहाँ उसे चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर दो गंभीर चोटें मिली|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिवरई निवासी राधेश्याम शाक्य की गाँव के ही रामफल के साथ रंजिश चल रही है| बीती रात दोनों पक्षों में विवाद हुआ| इस दौरान हुए पथराव से राधेश्याम की हालत बिगड़ गयी| जिस पर राधेश्याम को सीएचसी लाया गया| मौके पर परिजनों की भीड़ लग गयी| चिकित्सक अमरेश कुमार नें उन्हें मृत घोषित कर दिया| सूचना मिलने पर सीओ सोहराब आलम, कोतवाल जेपी पाल फोर्स के साथ सीएचसी पंहुचे और मामले में तफ्तीश की| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा| शव का पोस्टमार्टम डॉ० सुमित कुमार नें किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध के सीने व सिर में बंद गंभीर चोट मिली| जिससे भीतर ही रक्तस्राव होनें से खून जमनें से उनकी मौत होना बताया गया है| सीओ सोहराब आलम नें बताया कि घटना की सूचना पर पीआरबी मौके पर गयी थी| लेकिन वहां कोई घायल नही हुआ था | कुछ देर बाद कोतवाली को सूचना मिली की पथराव हुआ है और वृद्ध घायल हो गये है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी|


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments