Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवृद्ध दम्पति सहित तीन को पीटा, चार सगे भाईयों सहित 5 फंसे

वृद्ध दम्पति सहित तीन को पीटा, चार सगे भाईयों सहित 5 फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भूमि विवाद में दबंगों नें वृद्ध दम्पत्ति व उसके पुत्र को लाठी-डंडो से पीटकर घायल कर दिया| पुलिस नें मामले में एफआई आर दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम सिठऊपुर कुर्मी निवासी मीना देवी का अपने परिवार देवर रामसिंह से काफी पुराना भूमि विवाद चल रहा है| जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को रामसिंह के पुत्र चन्द्रशेखर, सुभाष चन्द्र, रंजीत, अजीत के साथ ही दाताराम पुत्र तुलाराम नें उस समय लाठी-डंडो से हमला बोल दिया जब शाम लगभग 4 बजे मीना देवी कंडा सूखा रही थी| मारपीट होते देख मीना देवी का पुत्र उदयराज को गाँव में ही पंचायत मित्र है और उनके पीटीआई जय सिंह उन्हें बचानें आये तो आरोपियों नें उन्हें भी लाठी-डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया | मारपीट के दौरान मीना देवी के कान के झाले कहीं गिर गये | पुलिस नें सभी पांचो आरोपियों के साथ 147, 323 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर कर जाँच अवर निरीक्षक दीपक कुमार को दी गयी है| पुलिस नें घायल मीना, उनके पति जय सिंह व पुत्र उदयराज सिंह का पुलिस नें लिंजीगंज अस्पताल में मेडिकल कराया और लोहिया अस्पताल में उदयराज व उनके पिता जय सिंह का एक्सरे कराया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments