फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) नाली का पानी निकलनें के विवाद में दबंगों नें मारपीट कर दी| जिसमे दो ग्रामीण घायल हुए जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है| वहीं जब पीड़ित नें आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी तो दबंगों नें घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी| जिससे भगदड़ मच गयी| गाँव में सन्नाटा पसर गया|
कोतवाली क्षेत्र के गडिया तेरा निवासी मान सिंह पुत्र बालेश्वर सिंह नें बीते दिन मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे कहा कि बीते 29 सितम्बर को दोपहर 2 बजे गाँव के ही अवधेश व जगदीश सिंह पुत्र रावेन्द्र सिंह अजय उर्फ दीपू पुत्र अवधेश सिंह, इंद्रेश सिंह पुत्र अवधेश, सचिन पुत्र जगवीर नें उनके भाई संजीब कुमार के साथ ही अमित कुमार पुत्र मनोज कुमार को लाठी डंडो से पीट दिया इसके साथ ही धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया| मामले में पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 147, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था| मुकदमा की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह दबंग फिर आक्रोशित हो गये | आरोप है कि दबंगों नें मुकदमा दर्ज करानें पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| जिससे भगदड़ मच गयी | पुलिस नें दोनों पक्षों के लगभ लगभग आठ लोगों को हिरासत में लिया है| कोतवाल अमरपाल सिंह नें बताया कि जाँच की जा है| दोनों पक्षों के सात लोगों का शान्ति भंग में चालान किया गया है|
पुरानी रंजिश में मारपीट, मुकदमा दर्ज करानें पर की फायरिंग, दो घायल
RELATED ARTICLES