फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शिव मन्दिर के सामने दुकानदारों के अतिक्रमण से लोगों में आपत्ति है| जिसके विरोध के चलते लोगों नें जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है|
दरअसल रोडबेज बस अड्डे के बाहर प्राचीन शिव मंदिर है| लिहाजा उसमे पूजा–अर्चना के श्रद्धालु आते हैं| लेकिन सुबह से ही मन्दिर के सामने ठेली लगाकर दुकानदार खड़े होते है जिससे मन्दिर नजर नही आता और आनें-जानें वाले लोगों को असुबिधा होती है| जिसके विरोध में अन्तराष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश ममंत्री अखिलेश पाण्डेय, जिला संयोजक जितेन्द्र कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवम त्रिपाठी, उत्कर्ष मिश्रा व आलोक मिश्रा आदि रहे|
मंदिर के बाहर अतिक्रमण का जताया विरोध
RELATED ARTICLES