Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक की डिग्गी से नकदी साफ, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात ,...

बाइक की डिग्गी से नकदी साफ, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात , एफआईआर दर्ज

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) घर के बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी से नकदी व पायल गायब करनें के मामले में पुलिस नें एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया| घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी | मामले में पुलिस नें एक आरोपी को उठाया है |
थाना कादरी गेट के मोहल्ला अंडीयाना क्रिश्चियन कालेज फिल्ड निवासी मोनी तिवारी पत्नी विनोद नें एसपी को शिकायत की| जिसमे उन्होंने कहा कि 29 सितंबर कोवह घर से बाहर गयी थी| उसी दौरान मोहल्ले के ही आरोपी करन पुत्र मनोज नें उसकी बाइक की डिग्गी तोड़कर उसमे रखे 65 हजार रूपये की नकदी व एक जोड़ी पायल निकाल ली| घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी| जिसका फुटेज भी पीड़िता नें पुलिस को दिखाया | एसपी के आदेश पर एफआई आर दर्ज की गयी| पुलिस नें मामले में एक आरोपी को दबोच लिया है| उससे पूंछतांछ की जा रही है| थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि एक संदिग्ध युवक को उठाया है | पुलिस जाँच कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments