ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा एक्सप्रेस-वे के जनपद से जानें के बाद अब ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे को जनपद में लानें को लेकर जनप्रतिनिधि नही बल्कि जनता नें प्रयास शुरू कर दिया है |

रविवार को शाम 3 बजे से शहर के चौक पर हस्ताक्षर अभियान हिन्दू महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, फर्रुखाबाद विकास मंच के भइयन मिश्रा आदि के नेतृत्व में शुरू हुआ | जो शाम लगभग 7 बजे तक चला | जिसमे बड़ी संख्या में लोगों नें जनपद से ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे निकालनें पर अपनी सहमति के तौर पर हस्ताक्षर किये| जिसमे लगभग तीन हजार लोगों नें पांच घंटे के हस्ताक्षर किये है| हस्ताक्षर अभियान के तहत ही केन्द्रीय परिवहन व सड़क राज्य मंत्री नितिन गड़करी को भी पत्र लिखा गया है | जिसमे कहा है कि जिले में एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी, बौद्ध, जैन व सनातन संस्कृति केंद्र है| इसके बाद भी जानकारी मिल रही है की जिले से ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे नही निकल रहा है| इस दौरान व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव, स्वदेश द्विवेदी, रमेश त्रिपाठी, विशाल दुबे, आलोक मिश्रा, बाबू अग्निहोत्री, अनिल कश्यप आदि रहे|
सोमवार को काली पट्टी बांधकर होगा प्रदर्शन
हिन्दू महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा नें बताया कि सोमवार को शाम 3 बजे टाउन हाल गांधी प्रतिमा के निकट काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा| हस्ताक्षर अभियान आगामी रविवार तक चलेगा|