Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपिज्जा हाउस में देह व्यापार करानें में सेवानिवृत इंस्पेक्टर व पुत्र को...

पिज्जा हाउस में देह व्यापार करानें में सेवानिवृत इंस्पेक्टर व पुत्र को भेजा जेल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आवास के साथ ही पुलिस लाइन के करीब ही कई सालों से पिज्जा हाउस में देह व्यापार फल-फूल रहा था| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के एक्शन के बाद पुलिस हरकत में आयी और देहव्यापार का खुलासा हुआ| पुलिस नें रंगे हाथों छात्राओं के साथ ही युवकों को पकड़ा| जिसके बाद पुलिस ने 10 लड़कों व 9 लड़कियों को दबोच लिया| पुलिस नें पिज्जा हॉउस के मालिक के साथ ही उसके पुत्र को भी गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है | देर शाम होटल सील भी कर दिया था|
निवासी सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार अग्निहोत्री कस्बे के मोहल्ला बनखड़िया जिला जेल चौराहे के पास रहता है। छोटा पुत्र प्रदीप कुमार अग्निहोत्री ने कई वर्ष पहले डीएम-एसपी आवास व पुलिस लाइन के बीच मोहल्ला ग्वालटोली टिलियां में मकान का निर्माण कराया था।बाप-बेटे कई सालों से देह व्यापार में लिप्त थे | सीओ प्रदीप कुमार नें सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार अग्निहोत्री, उसके पुत्र प्रदीप कुमार अग्निहोत्री उनके साथी संजीब अग्निहोत्री व आयुष पुत्र संजीब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है|
रेड में मिले 8 कंडोम व 5 खुले हुए
एफआईआर में पुलिस नें कहा है कि छापेमारी के दौरान पिज्जा हॉउस से 8 कंडोम भी बरामद हुए है| जिन्हें पुलिस नें कब्जे में में ले लिया|
पिज्जा 300 सौ का कमरा एक घंटे का एक हजार
शिकागो पिज्जा की कीमत तो केबल 300 रूपये थी लेकिन जब कोई युगल एकांत में जाना चाहता था तो उससे 1 हजार रूपये का शुल्क बसूला जाता था | एक हजार में कमरा और गद्दा भी उपलब्ध होता था |
इन जगहों के मिले युवक, युवती
पुलिस ने नगला पजाबा, मसेनी, तालग्राम कन्नौज, आईटीआई मदारबाडी, सिविल लाइन, खुदागंज, नेकपुर,दीनदयाल, मांझगाँव कमालगंज आदि जगह के 10 युवक व ग्रानगंज, गैलेक्सी गेस्ट हाउस के निकट, भोलेपुर, छिबरामऊ, हाथीखाना, शीशमबाग फतेहगढ़, कमालगंज आदि जगह की 9 लडकियां बरामद हुई हैं |
खाकी का भी पिज्जा हाउस से कनेक्शन!
पिज्जा हाउस में देह व्यापार करनें वाला सेवा निवृत इस्पेक्टर माहिर खिलाड़ी था | उसकी पुलिस में भी पकड़ थी | उसका कई पुलिस कर्मियों से भी सीधा सम्पर्क था | उन्हें चढ़ावा भी जाता था | सूत्र बताते है कि पुलिस से तार जुड़े होनें के चलते उस पर कार्यवाही भी नही होती थी| पुलिस नें आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3,4, 5, 6 के साथ ही 372 व 373 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| रविवार को पुलिस नें पिता-पुत्र को जेल भेज दिया| पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है |


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments