फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बीती रात महकमें में बड़ा फेरबदल दिया| उन्होंने 23 चौकी इंचार्ज सहित 79 उपनिरीक्षक इधर से उधर कर दिये | जिससे महकमें में हड़कंप है|
बीती आधी रात के बाद एसपी नें मेरापुर की संकिसा चौकी प्रभारी अच्छे लाल पाल को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कंपिल बनाया है | कोतवाली फतेहगढ़ की सरह चौकी प्रभारी अवधेश अवस्थी को संकिसा चौकी का प्रभारी बनाया है| थाना मऊदरवाजा के बजरिया चौकी प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को मोहम्मदाबाद के ताजपुर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है| कायमगंज के कस्बा चौकी प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी को थाना जहानगंज की राजपुताना चौकी का प्रभारी बनाया है| थाना मऊदरवाजा के मेडिकल चौकी प्रभारी जितेन्द्र पटेल को शमसाबाद के फैजबाग चौकी का प्रभारी बनाया गया है| मऊदरवाजा के बीबीगंज चौकी के प्रभारी किरन पाल नागर को कमालगंज की भोजपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है | घुमना चौकी प्रभारी मोहन सिंह को थाना राजेपुर भेजा गया है |
कोतवाली मोहम्मदाबाद के एसएसआई मो. अकरम को थाना नवाबगंज, नीम करोरी चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा को मेडिकल चौकी मऊदरवाजा, कायमगंज की कुआँ खेड़ा चौकी इंचार्ज राजीव कुमार को थाना राजेपुर, भोजपुर कमालगंज चौकी इंचार्ज राघवेन्द्र सिंह को मऊदरवाजा, आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमर को थाना जहानगंज, सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज शकरानंद को थाना कमालगंज, मोहम्मदाबाद की ताजपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार भदौरिया को थाना कादरी गेट, मऊदरवाजा की रायपुर चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश उपाध्यय नीम करोरी चौकी प्रभारी बनाया गया है|
शमसाबाद की फैजबाग चौकी पर तैंनात संजय कुमार राय को थाना कम्पिल, पल्ला चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह को थाना कंपिल, मोहम्मदाबाद की मदनपुर चौकी इंचार्ज विश्व नाथ आर्य को कायमगंज की कुआंखेड़ा चौकी पर भेजा गया है | शमसाबाद की चिलसरा चौकी प्रभारी विशेष कुमार को थाना कमालगंज, शहर कोतवाली की नखास चौकी प्रभारी विद्यासागर तिवारी को कायमगंज की कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है| प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी कायमगंज नीतू यादव को थाना कादरी गेट भेजा गया है | सिविल लाइन चौकी प्रभारी सुधा पाल को लाइन हाजिर किया गया है| कमालगंज के खुदा गंज चौकी प्रभारी आनन्द शर्मा को भी लाइन हाजिर किया गया है| शमसाबाद में तैनात दारोगा अजय सिंह को पखना मोहम्मदाबाद चौकी का प्रभारी बनाया है| थाना कम्पिल के दारोगा दीपक कुमार खुदागंज चौकी प्रभारी बनाया गया है| थाना नवाबगंज के दारोगा दीपक कुमार को कादरी गेट की आवास विकास चौकी का प्रभारी बनाया गया है| थाना जहानगंज में तैंनात धर्मेन्द्र सिंह गहलौत को फतेहगढ़ की सेंट्रल जेल चौकी का प्रभारी बनाया है | मोहम्मदाबाद कोतवाली के दारोगा लछिमन सिंह को शमसाबाद की चिलसरा चौकी प्रभारी, थाना नवाबगंज के दारोगा राहुल कुमार को शहर कोतवाली की नखास चौकी का प्रभारी बनाया गया है| शमसाबाद के दारोगा राहुल सिंह को मोहम्मदाबाद की मदनपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है| मोहम्मदाबाद के संजय कुमार मौर्य को फतेहगढ़ की सरह चौकी प्रभारी, थाना शमसाबाद के दारोगा तरुण सिंह को मऊदरवाजा के रायपुर चौकी का प्रभारी बनाया है | महिला थाना फतेहगढ़ की नीरज त्यागी को महिला रिपोर्टंग चौकी कायमगंज के प्रभारी का चार्ज दिया है| दारोगा रक्षा सिंह को प्रभारी म.स.प्र. को सिविल लाइन चौकी फतेहगढ़ का प्रभारी बनाया गया है | दारोगा अनिल सिकरवार को कायमगंज से कादरी गेट, थाना कादरी गेट से दारोगा अशोक कुमार सिंह को शमसाबाद, जहानगंज से आनन्द शुक्ला को कायमगंज ,मेरापुर से बालेश्वर दयाल को जहानगंज, मेरापुर से दिनेश कुमार को कादरी गेट, मेरापुर से गंगा सिंह को कमालगंज, शमसाबाद से गौतम चंद तिवारीको जहानगंज, महिला थाना से दारोगा इंद्रजीत को नवाबगंज, मऊदरबाजा से जितेन्द्र कुमार को मेरापुर,कम्पिल से कल्पेश सिंह चौधरी को जहानगंज, फतेहगढ़ कोतवाली से कपिल कुमार कुशवाह को जहानगंज, कमालगंज से दारोगा कैलाश बाबू को कायमगंज से मदन लाल को अमृतपुर, कम्पिल से मो. सरताज को फतेहगढ़ व मंगल सिंह को शहर कोतवाली फर्रुखाबाद, नवाबगंज से मुनीर खां को कंपिल, मऊदरवाजा से मनोज कुमार को कम्पिल, शमसाबाद से मनोज कुमार को फर्रुखाबाद, नवाबगंज से नरेंद्र सिंह को मोहम्मदाबाद कोतवाली एसएसआई, थाना अमृतपुर से नर सिंह को मोहम्मदाबाद, कादरी गेट से नरेश कुमार को नवाबगंजल, कायमगंज से निर्भला सिंह को मऊदरवाजा, नवाबगंज से प्रमोद कुमार को कायमगंज,राजेपुर से प्रमोद कुमार को फर्रुखाबाद, नवाबगंज के राहुल कुमार को नखास चौकी फर्रुखाबाद, राजेपुर से राजेश कुमार को फतेहगढ़, शमसाबाद से राहुल सिंह को मदनपुर चौकी मोहम्मदाबाद, फतेहगढ़ से राजेन्द्र सिंह को कायमगंज, कमालगंज से राजकुमार द्विवेदी को मऊदरवाजा, जहानगंज से शिशुपाल को राजेपुर, शहर कोतवाली से सुनील कुमार को कायमगंज, कम्पिल से श्याम बाबू को राजेपुर,शिव कुमार को कायमगंज से कमालगंज में तैनाती दी गयी है | शिव बहादुर सिंह को को जहानगंज से कंपिल, एसएसआई मऊदरवाजा सोहेल खान को मोहम्मदाबाद , शिव कुमार को कायमगंज से मऊदरवाजा, सुबोध यादव को शहर कोतवाली से मेरापुर, मऊदरवाजा से उपदेश कुमार को कायमगंज कोतवाली , मेरापुर से विजय कुमार को फर्रुखाबाद, विमल कुमार को कमालगंज से कंपिल, रघुपाल सिंह को कमालगंज से मेरापुर, शमसाबाद से तरुण सिंह को रायपुर चौकी प्रभारी, ईला सिंह को राजेपुर से मोहम्मदाबाद, सीमा पटेल को मऊदरवाजा से कायमगंज, फर्रुखाबाद से साधना यादव को मेरापुर भेजा गया है | महिला थाना से शशि कला को कायमगंज कोतवाली, राजेपुर से जितेन्द्र चौधरी को कादरी गेट में तैनाती दी गयी है|
जनपद में 23 चौकी इंचार्ज सहित 79 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल, दो लाइन हाजिर
RELATED ARTICLES