Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा नहानें आयी किशोरी की डूबनें से मौत

गंगा नहानें आयी किशोरी की डूबनें से मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा नहानें के लिए अपनी नानी और मौसी के साथ आयी किशोरी अचानक गहरे पानी में डूब गयी|जिससे हड़कंप मच गया| पुलिस नें गोताखोरों की मदद से उसको बाहर निकलवाया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों में चीत्कार मच गयी |
थाना राजेपुर के कस्बा निवासी की बेबी की 12 वर्षीय पुत्री अनन्या अपनी नानी विमला देवी व मौसी गीता के साथ पुरानी घटिया के निकट गंगा नहानें आयी थी| नानी व मौसी एक साथ वह नहाकर वापस लौट आयी उसके बाद दोबारा गंगा नहानें के लिए चली गयी| इस दौरान वह गहरे पानी में जानें से डूब गयी | जिसके बाद चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने गोताखोरों की मदद से उसको बाहर निकाला| अनन्या की नानी विमला देवी नें उसे 10:50 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया | चौकी इंचार्ज अमित शर्मा नें जेएनआई को बताया कि परिजनों नें पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया| जाँच की जा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments