अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष संग विघ्नहर्ता का विसर्जन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गणेश विसर्जन को लेकर श्रद्धालु सड़क पर गणेश प्रतिमा लेकर निकले हैं। गणपति बप्पा मोरया’ के नारों और रंगों की होली के साथ गणपति की मूर्ति का विसर्जन किया गया। नगर में भक्तों का जमावड़ा देखते ही बनता था। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ढोल-नगाडों के साथ गणपति महोत्सव मनाने पहुंचे।

शहर के पांचाल घाट पर मेले जैसा नजारा नजर आया| अलग-अलग जगहों से लोग गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करने आए। किसी ने अपने हाथों से तो किसी ने जेसीबी की मदद से गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया। एक फुट से लेकर दस फुट की मूर्ति गंगा किनारे भू-विसर्जित की गई। इटावा बरेली हाई-वे व कादरी गेट से पांचाल घाट मार्ग पर पर भक्तों का तांता लगा रहा। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के साथ सड़क पर उनके जयकारे गुंजायमान रहे। लोग गुलाल के साथ अपनी खुशी का इजहार करते दिखे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में गणेश विसर्जन को लेकर उत्साह दिखा। बच्चे गणेश जी की छोटी
छोटी मूर्तियां लेकर घाट पर पहुंचे। वहीं बड़े भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते और उन्हें भगवान श्री गणेश की महिमा के बारे में बताते नजर आए। गणपति बप्पा मोरया का जयघोष खूब हुआ। भक्ति गीतों और ढोल की थाप पर भक्त थिरकते नजर आये। फिजां में उड़ता गुलाल और रंग चेहरों पर झलकती उमंग और उल्लास। विधि-विधान के साथ बप्पा का पूजन कर भू-विसर्जन किया। अगले बरस तू जल्दी आ.. की कामना। शहर में अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार को भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस में यही देखने को मिला।शहर के मोहल्ला बजरिया हरलाल, बजरिया निहाल चंद, नीवा चुअत, बूरा वाली गली, आईटीआई, जसमई दरवाजा, रेलवे रोड़, काशीराम कालोनी, तिकोना, बजरिया हाता रोशन खां, श्याम नगर आदि जगह की लगभग एक सैकड़ा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया|
ट्राफिक व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल
ट्राफिक व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा| यातायात प्रभारी रजनेश कुमार व थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला पसीना बहाते नजर आये | कुछ जगह व्यवस्था बिगड़ी लेकिन समय रहते पुलिस नें व्यवस्था दुरस्त कर ली |