गणेश विसर्जन यात्रा का डीजे रोंकनें पर दिया धरना

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गणेश विसर्जन यात्रा में बजते हुए जा रहे डीजे को चौकी इंचार्ज नें रोंक दिया | अनुमति ना होनें पर आगे डीजे ले जानें की सहमति नही दी| जिससे आक्रोशित श्रद्धालु भड़क गये और उन्होंने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया हाथा रोशन खां निवासी आकाश वर्मा श्रद्धालुओं के साथ गणपति विसर्जन यात्रा लेकर जा रहे थे | यात्रा में डीजे भी बज रहा था | उसी दौरान बजरिया चौकी इंचार्ज अमित शर्मा नें अनुमति ना होनें पर डीजे आगे ले जानें पर आपत्ति कर दी | उन्होंने कहा की डीजे की अनुमति नही है लिहाजा सुरक्षा के लिहाज से वह डीजे के बिना ही आगें जायें| जिस पर श्रद्धालु चौक पर पंहुचे और महिलाओं के साथ ही धरना शुरू कर दिया| नारेबाजी शुरू कर दी|
धरना प्रदर्शन होनें की सूचना पर शहर कोतवाल अनिल कुमार चौबे, तिकोना चौकी इंचार्ज यतेन्द्र सिंह, बजरिया चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता आदि मौके पर आ गये | हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा भी मौके पर पंहुच गये| उन्होंने कहा कि यदि सभी का डीजे बज रहा है तो केबल एक पर ही कानून लागू होगा| उनकी पुलिस से झड़प भी हो गयी| स्थिति को देखते हुए पुलिस बैकफुट पर आ गयी| पुलिस नें बाद में उनका डीजे ले जानें की अनुमति दी जिसके बाद विसर्जन यात्रा आगे जा सकी|