फर्रुखाबाद :(मोहम्मदाबाद संवाददाता) भूमि विवाद के चलते रिटायर्ड अध्यापक के परिजनों नें पोस्टमैंन व उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया | पोस्टमैंन की तहरीर पर पुलिस नें आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकमपुर निवासी राधा कृष्ण मोहम्मदाबाद कस्बे के डाकघर में पोस्टमैंन हैं| उन्होंने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि बीते 20 सितम्बर को सुबह 8:30 बजे वह अपने खेर गाँधी नगर तकीपुर में खेत की चारदीवारी बनानें के लिए निहास भर रहे थे| उसी दौरान आरोपी संजीव कुमार उर्फ अजय, द्रगविजय व सौरभ उर्फ राजा पुत्र लटूरी लाल, भूदेव कुमार पुत्र संजीव कुमार, अभिषेक कुमार पुत्र द्रगविजय, शकुंतला पत्नी लटूरी लाल, विमला देवी पत्नी सौरभ व राधा देवी पत्नी संजीब कुमार उर्फ अजय कुमार आ गये| उन्होंने दीवार निर्माण पर आपत्ति करते हुए हमला बोल दिया| मारपीट में राधा कृष्ण के साथ में ही भतीजा कौशलेन्द्र कुमार के साथ ही रामशरन सिंह, रवि शेककुमार को चोट आयी | कौशलेन्द्र कुमार फतेहगढ़ सेना में तैनात है| इस दौरान राधा कृष्ण व रविशेक के दो मोबाइल व 10 हजार रूपये गिर गये| आरोपियों से जान का खतरा भी बताया है | दारोगा चमन सिंह को मामले की विवेचन दी गयी है|
भूमि विवाद में रिटायर्ड शिक्षक के परिजनों नें डाकिया व उसके परिजनों को किया घायल, आठ पर मुकदमा
RELATED ARTICLES