Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेन्ट्रल जेल में 'ओपन जेल' सिस्टम की तैयारी, बाहर जाकर काम कर...

सेन्ट्रल जेल में ‘ओपन जेल’ सिस्टम की तैयारी, बाहर जाकर काम कर सकेंगे कैदी

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) सीएम योगी की मंशा को अमली जामा पहनाने के लिए जेल विभाग के अधिकारी लग गये हैं | लिहाजा यूपी की पहली ओपन जेल (खुली जेल) के लिए फतेहगढ़ सेंट्रल जेल को चुना गया है| जिसकी तैयारी के लिए डीजी जेल नें आकर मौके पर निरीक्षण किया | इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिये कि जल्द से जल्द ओपन जेल व्यवस्था की तैयारी केन्द्रीय कारागार में चल रही है|
पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत नें जेल डीआईजी हरी मीणा, जेल मुख्यालय के डीआईजी एके सिंह, एसपी विकास कुमार के साथ सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया| उन्होंने ओपन जेल व्यवस्था संचालित करनें के उद्देश्य से पहले बागी सुधार को देखा| इसके साथ ही जेल के फार्म पर बने चार तालाबों को देखा और मछली पालन, फर्नीचर निर्माण, डेयरी उद्योग के लिए जगह देखी| उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पाण्डेय को निर्देश दिये कि ओपन जेल सिस्टम संचालित करनें की व्यवस्था जल्द दुरस्त की जाये| सेंट्रल जेल के भीतर अस्पताल का भी अवलोकन किया|
ओपन जेल का लगभग 200 बंदियों को मिलेगा लाभ
एक जेल अधिकारी के मुताबिक ओपन या सेमी ओपन जेल की सुविधा सभी कैदियों के लिए नहीं होती है| इस सुविधा का लाभ केवल उन कैदियों को मिलता है, जो तीन बार पैरोल पर रिहा हो चुके हैं या अस्थायी तौर पर मिली रिहाई के दौरान उनके खिलाफ कोई शिकायत या प्रतिकूल आचरण किए जाने की खबर संबंधित जेल अधिकारियों को न मिली हो| फिलहाल सेंट्रल जेल से लगभग 200 बंदियों को इस श्रेणी में रखा गया है जिन्हें ओपन जेल का लाभ मिलेगा| सुबह 6 बजे जेल से बाहर उन्हें निकाला जायेगा व शाम को 6 बजे उन्हें वापस जेल में आना होगा|
जिला जेल का भी किया निरीक्षण
डीजी जेल नें जिला कारागार का भी निरीक्षण किया| वहां भी उन्होंने पुरुष जेल के साथ ही महिला जेल की भी व्यवस्था देखी| भोजनालय भी देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये| अधीक्षक भीम सेन मुकुंद, जेलर अखिलेश कुमार, सेंट्रल जेल के उप कारापाल सुरजीत सिंह आदि रहे|
पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत नें जेएनआई को बताया कि सेंट्रल जेल को ओपन जेल बनाने की तैयारी की जा रही है| जल्द योजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments