फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विकास खंड राजेपुर के ग्राम सलेमपुर के विद्यालय का दबदबा रहा | विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये|
फतेहगढ़ के दुर्गा नारायण महाविद्यालय के मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौंतम प्रसाद व प्राचार्य डॉ. मनोज गर्ग नें किया| जूनियर वर्ग इ विकास खंड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर की टीम नें विकास खंड कमालगंज के संविलयन विद्यालय सुल्तानपुर की टीम को हराया| बालिका वर्ग में राजेपुर के विद्यालय सलेमपुर की टीम नें मोहम्मदाबाद विकास खंड के वीरपुर की टीम को हराया| सीनियर पुरुष वर्ग के मुकाबले में जेएस स्पोट्स क्लब विजेता व कादरी गेट उपविजेता रहा| मोहम्मदाबाद को सांत्वना पुरस्कार दिया गया| बालिका वर्ग में राजेपुर की टीम विजेता व बढ़पुर की टीम उपविजेता रही| प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव व पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाडी राजेश कुमार सिंह, दशरथ पाल अध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन वाराणसी, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सतेन्द्र कुमार, जिला क्रींड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह, हर्षबर्धन कटियार, जिला व्यायाम शिक्षक संजीब कटियार,कुलदीप यादव, प्रदीप यादव, सपना यादव, वर्षा रानी आदि रहे|
कबड्डी प्रतियोगिता में राजेपुर का रहा दबदबा
RELATED ARTICLES