फर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला) काफी लम्बे समय से लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी थी| 30 चिकित्सकों की जगह केबल 10 चिकित्सक ही सेवायें दे रहे थे| लेकिन अब सरकार नें आठ चिकित्सकों की तैनाती लोहिया अस्पताल में की है| जिसमे एक ईएमओ को भी नियुक्ति मिली है|
लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों के 30 पद जिसमे से 20 खाली
दरअसल वर्तमान समय में लोहिया में दो फिजिशियन के पद है जिसमे दोनों रिक्त, चेस्ट फिजिशियन व एलर्जी विशेषज्ञ का एक पद खाली, बाल रोग विशेषज्ञ जिसमे एक पद पर डॉ. हरेन्द्र सिंह चौहान की तैनाती है| जबकि एक पद खाली है| रेडियोलाजिस्ट के दो पद जिसमे एक खाली एक पद पर डॉ. योगेन्द्र सिंह, पैथोलाजिस्ट दो पर एक चिकित्सक डॉ. किरीटी कनौजिया तैनात, एसटीडी में के पद खाली, ह्रदयरोग दो पद जिसमे एक पर डॉ. मनोज पाण्डेय की तैनाती, एनेस्थेटिस्ट दो पद में एक पर डॉ. अमिताभ चौहान की तैनाती एक खाली, जरनल सर्जन व अस्थि रोग विशेषज्ञ के दो-दो पद सभी खाली, माइक्रोबयोलाजिस्ट एक पद जिस पर डॉ. प्रवीन कुमार, ईएनटी सर्जन दो पद दोनों खाली, ईएमओ चार पद जिस पर केबल एक पर डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी की तैनाती, नेत्र सर्जन के दो पद में एक पर डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी, भंडार प्रभारी एक पद वह भी खाली, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एक पद जिस पर डॉ. राज कुमार गुप्ता की तैनाती, दंत दर्जन का एक पद जिस पर डॉ. श्रेय खंडूजा की तैनाती है| लोहिया में कुल 30 पद है जिसमे से 20 पद खाली हैं|
लोहिया में एक ईएमओ सहित आठ चिकित्सकों की तैनाती
लोहिया अस्पताल में शासन नें सर्जन के पद पर डॉ. अमर नाथ, यूरोलाजी के पद पर मेजर डॉ. रोहित तिवारी, रेडियोलाजिस्ट के पद पर डॉ. वैभव पाठक, बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ.अनूप दीक्षित, आर्थो सर्जन डॉ. ऋषि कान्त वर्मा, चेस्ट स्पेश्लिस्ट डॉ. ध्रुवराज सिंह व हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर नीरज कुमार वर्मा की तैनाती हुई है| वहीं ईएमओ के पद पर डॉ. पारिजात शर्मा को तैंनाती दी गयी है|
सीएमओ को मिले तीन एमबीबीएस
मुख्य चिकित्साधिकारी के अंडर में डॉ. मोहित सिंह, डॉ. हिमांशु सिंह व डॉ. अमित कुमार को तैंनाती दी गयी है| सीएमएस डॉ.राजकुमार गुप्ता नें जेएनआई को फोन पर बताया कि आठ चिकित्सकों की तैनाती की गयी है| जिससे लोहिया अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी| गुरुवार को दो चिकित्सकों नें ज्वाइन भी कर लिया है|
लोहिया अस्पताल में आठ चिकित्सकों की तैनाती, बेहतर होगी स्वास्थ्य व्यवस्था
RELATED ARTICLES