फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) किसानों व आम जनमानस के वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोंन हड़प करनें के दो आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है|
श्रीराम फाइनेंस कम्पनी के नाम पर कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोंन लेकर रकम हड़प कर लेनें के मामले में पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया था| पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही थी| गुरूवार को पुलिस नें सत्यम द्विवेदी उर्फ संदीप पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी पलिया तिराहा हरपालपुर हरदोई व हाल पता चाँदपुर कादरी गेट फर्रुखाबाद व विपिन राठौर पुत्र रनवीर सिंह निवासी शिवाजी कालोनी नेकपुर कला फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों के पास बरामदगी पुलिस कुछ भी नही कर सकी| थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि ठगी करनें वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है |
किसानों के वाहनों के फर्जी दस्तावेज बना लोन हड़पनें के दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES