फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)शहर के मोहल्ला अड़तियान में प्राचीन मन्दिर दाऊजी महाराज में विद्वान प.कृष्ण अवतार मिश्र, प. रमेश चंद्र त्रिवेद्वी, प. शशांक मिश्र, प.निर्मल दीक्षित, प.अभय दुबे, प.शिवपाल मिश्र ने पंचामृत दूध,दही, घृत,शहद,पवित्र गंगा जल से अभिषेक किया।
दाऊजी मन्दिर के प्रबंधक कृष्णकांत गुप्ता ने सभी भक्तो का स्वागत करते हुए कहा दाऊजी मन्दिर अति प्राचीन है। कई पीढ़ी से परंपरागत रूप से श्रीदाऊजी की पूजा अर्चना चली आ रही है।उसी परंपरा में आज उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।प्रातःकाल दाऊजी के मंगला दर्शन के साथ श्रीदाऊजी का विद्वान पंडितो ने वेद मंत्र स्वस्ति वाचन के साथ अपने यजमानों से पंचामृत के साथ अभिषेक कराया।इसके बाद पूजा अर्चना के साथ दिव्य एवम भव्य श्रृंगार दर्शन,महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।महिला मंडल ने श्री दाऊजी भैया,कृष्णजी के भैया पर मंगल गीत,बधाई गीतममता,अंजलि,सुषमा,आनंदकुमारी,शशि रानी,सोनी ने ढोलक की थाप पर गाए गए। उत्सवमेंकृष्णकांत, शशिकांत, सूर्यकान्त, ब्रजेंद श्री माली, राजदीप,संजय गर्ग,राजीव गुप्ता,नरेंद्र गुप्ता,सुरेंद्र सफ्फढ आदि भक्तो ने श्रीदाऊजी के जन्मोत्सव में भाग किया।कार्यक्रम का विराम आरती, मंत्र, पुष्पांजलि और आशीर्वाद , प्रसाद वितरण के साथ हुआ।मंगल व बधाई गीत गाए गए,आज बलदाऊ भैया का जन्म भयो,नंद घर बाजे बधाई।दाऊजी का जन्म सुन आई, मैया दे दे बधाई, दाऊ भैया प्रगट भए,आज व्रज में लडुआ बटे है। नन्द के घर आनन्द भयो, जय बलदाऊ भैया की।
नन्द के घर आनंद भयो, जय बलदाऊ भैया की
RELATED ARTICLES