फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात संदिग्ध हालत में बीएससी की छात्रा की हालत बिगड़ गयी| जिसके बाद परिजनों नें उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस नें तफ्तीश के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरगाँव निवासी 22 वर्षीय लीसू के पिता सुभाष चन्द्र सेना में हबलदार के पद पर कार्यरत हैं | वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर राज्य के पुंछ जिले में है | लीसू की माँ निर्मला देवी की मौत हो चुकी है| उनके एक पुत्र सुनील व पुत्री लीसू है| सुभाष चन्द्र नें दूसरा विवाह रूबी से किया| जो फतेहगढ़ में रहती है| लीसू अपने बाबा फौजी राम व दादी शांति देवी के पास रह रही थी| बीती रात संदिग्ध हालत में उसकी हालत बिगड़ गयी| उसे परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर आये जहाँ लीसू को मृत घोषित कर दिया गया| मृतका बीएससी की थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के एक डिग्री कालेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी| सूचना पर कोतवाल अमर पाल व दारोगा चमन सिंह मौके पर पंहुचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
बीएससी की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत
RELATED ARTICLES