Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का हुआ स्वागत

आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का हुआ स्वागत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का फर्रुखाबाद में भव्य स्वागत किया गया|
आईसेक्ट का छात्रों के लिए वृहद काउंसलिंग अभियान नई शिक्षा नीति और कौशल विकास के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने का अनूठा प्रयोग 25 राज्यों के 300 जिलों में संचालित की जा रही यात्रा। कौशल विकास मिशन और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 37 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्देश्य देशव्यापी कौशल विकास यात्रा पूरे देश में आयोजित की गयी| यात्रा 20 सितंबर को फर्रुखाबाद शहर में पहुंची| जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कौशल विकास यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय महाविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया। जिसमें यात्रा में साथ चल रहे विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया| साथ ही छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमन प्रकाश ने विद्यार्थियों से कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने की राह में एक मुख्य साधन है| कौशल विकास के महत्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही है| डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए लोगों को कौशल विकास के प्रति जागरूक कर रही है। ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी का यह धेय्य होना चाहिए कि वह स्वयं को उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप कौशल से युक्त बनाएं इससे वह स्वयं की कैरियर को दिशा प्रदान करने के साथ भारत की प्रगति में भी योगदान दे पायेंगे। भारतीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए शासकीय एवं अन्य योजनाओं जैसे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, एन यु एल एम, एन एस क्यू एफ, डिजिटल साक्षरता, माइक्रोसॉफ्ट राइस इत्यादि की जानकारी प्रदान की गई। यात्रा के साथ आए स्टेट हेड लियाकत अली खोखर ने बताया कि कौशल विकास यात्रा कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है| इसे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस यात्रा में आईसेक्ट की नवीन गतिविधि जैसे बैंकिंग, आधार, ऑनलाइन टूल भुगतान, स्कूल कंटेंट, प्ले स्कूल, ई लर्नर, ऑनलाइन फ्री कोर्सेज, इंश्योरेंस, रोजगार मंत्रा पोर्टल, इत्यादि से शाखों एवं छात्रों को अवगत कराया। 18 सितंबर से शुरू हुई यात्रा 25 राज्यों के 300 जिलों तक पहुंचेगी जहां इसमें आईसेक्ट एनएसडीसी पार्टनरशिप में संचालित किया जा रहे| विश्वविद्यालय समूह द्वारा चलाये जा रहे कोर्स से छात्रों को अवगत कराया है| इसके लिए आईसेक्ट द्वारा वाहनों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस यात्रा वाहनों पर कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की ब्रांडिंग से सुसज्जित किया गया है साथ ही इन यात्रा वाहनों में कौशल विकास की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री उपलब्ध है जो यात्रा के दौरान विद्यार्थियों में वितरित की जा रही है। निधीश कुमार सिंह, संजू सागर ने भी छात्रों को संबोधित किया। सुरेन्द्र पाण्डेय, विवेक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments