गली बनी तालाब, लगाया जाम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मोहल्ले में जल निकासी की कोई व्यवस्था ना होनें से बाशिंदों में काफी रोष है| बार-बार शिकायत के बाद भी जब समाधान नही मिला तो लोग सड़क पर धरना देकर बैठ गये| बाद में आश्वासन मिलने पर जाम खोला जा सका|

शहर के श्याम नगर विद्या मन्दिर के पीछे गली जल निकासी ना होनें से लबालब है| जिसमे घुटनों तक पानी है| लिहाजा मोहल्ले के बाशिदों को निकलने में पानी के भीतर घुसकर गुजरना पड़ रहा है| धरनें पर बैठे लोगों नें आरोप लगाया कि उन्होंने जल निकासी की समस्या के लिए जिलधिकारी, ईओ नगर पालिका आदि अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई| उन्होंने 12 सितम्बर को जिलाधिकारी को दी गयी शिकायत में यह बिंदुवार कहा था कि यदि शिकायत पर कार्यवाही नही हुई तो वह लोग धरना देंगे| कार्यवाही ना होनें से उन्होंने धरना दिया| धरनें की सूचना पर आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और धरना दे रहे लोगों की बात फोन पर ईओ रविन्द्र कुमार से करायी| ईओ के आश्वासन के बाद लोग धरनें से उठे| जिसके बाद लगा लम्बा जाम से यातायात सुचारू हो सका| इस दौरान चन्द्र शेखर शुक्ला, जितेन्द्र कुमार , अजय कुमार , नीलेश कुमार आदि रहे|