Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरक्तरंजित बोरियों में शव होनें के शक में मचा हड़कंप

रक्तरंजित बोरियों में शव होनें के शक में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सड़क पर पड़ी रक्त रंजित बोरियों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया| मौके पर भीड़ लग गयी| जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली| मौके पर पंहुची पुलिस नें जब बोरियों को खुलवाया तो उनमे मछलियों के कटे हुए अंग मिले| जिसके बाद पुलिस नें उन्हें सफाई कर्मियों को बुलवाकर हटवा दिया|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली मैदान खतराना में शनि देव मन्दिर के निकट गुरुवार सुबह दो बोरियों में खून निकल रहा था| जिसे देखकर लोग भयजदा हो गये| उन्होंने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर घुमना चौकी इंचार्ज जगमोहन, नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी मौके पर पंहुचे और शव पालिका के सफाई कर्मियों को बुलाकर बोरियों को खुलवाया तो उसमे मछली का कचड़ा निकला| जिसको बाद में सफाई कर्मियों की मदद से हटवाया |
ट्रेन से कटकर युवक गंभीर, रिफर
नगर संवाददाता: थाना कादरी गेट के भोपतपट्टी निवासी 28 वर्षीय रामगोपाल पुत्र गोकरण सुबह शौच के लिए रेलवे ट्रेक की तरफ गया था| उसी दौरान वह जब रेलवे लाइन पार कर रहा था तो ट्रेन की चपेट में आनें वह गंभीर रूप से घायल हो गया | उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया | लोहिया से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments