Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोल्ड मैनेजर व चिकित्सक में मारपीट

कोल्ड मैनेजर व चिकित्सक में मारपीट

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सीएचसी के आये मरीज (कोल्ड मैनेजर) व चिकित्सक के बीच लाइन में लगनें को लेकर विवाद हो गया| विवाद इतना बढ़ा कि चिकित्सक व मरीज में हाथापाई हो गयी| कोल्ड मैनेजर नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस तफ्तीश कर रही है |
थाना राजेपुर के ग्राम जगतपुर निवासी गोविंद कुमार नें पुलिस को तहरीर दी| रजत कोल्ड में मैनेजर हैं| तहरीर में कहा है कि वह अपनी पत्नी कल्पना के साथ दवा लेनें सीएचसी आया था| गोविन्द नें आरोप लगाया कि उन्होंने चिकित्सक रजत कटियार से कहा कि उसकी तबियत ठीक नही है | लिहाजा उसका पर्चा जमा कर ले और दवा या जाँच लिख दें| चिकित्सक नें पर्चा फेंक दिया और गाली-गलौज करनें लगे कुर्सी के उठकर उसके थप्पड़ मारनें लगे| हंगामा होनें पर सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी एकत्रित हो गये| जिसके बाद सभी चिकित्सकों नें भी उसके साथ मारपीट कर दी |

वहीं चिकित्सक रजत कटियार नें बताया कि मरींज गोबिंद नें लाइनें में ना लगकर पहले दवा देनें का दबाब बनाया | जिससे अन्य मरीजों की व्यवस्था भंग हो रही थी| लिहाजा गोविन्द से लाइन में आनें को कहा गया जिस पर वह आक्रोशित होकर हंगामा कर विवाद करनें लगा| उसके साथ कोई मारपीट नही हुई है| मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है| उनके निर्देश के अनुसार कार्यवाही होगी| मौके पर पंहुची पुलिस गोविन्द को थानें ले आयी| थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज नें जेएनआई को बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है| तहकीकात के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments