Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसपी को फर्जी जानकारी देनें पर सिपाही लाइन हाजिर

एसपी को फर्जी जानकारी देनें पर सिपाही लाइन हाजिर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)सोमवार देर शाम थानें का निरीक्षण करनें पंहुचे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें रात्रि गणना के दौरान गलत जानकारी देनें पर एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया|

एसपी विकास कुमार अचानक थाना कादरी गेट का निरीक्षण करनें पंहुच गये| उन्होंने रात्रि गणना के दौरान सिपाहियों से जानकारी ली| एसपी नें सिपाही एसके दहिया से तामिला की जानकारी मांगी तो सिपाही दहिया नें एसपी को गैंगेस्टर का एक तामिला करानें की जानकारी दी| जिस पर एसपी नें मौके पर मौजूद आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार से कार्यालय में जानकारी करनें के निर्देश दिये| चौकी इंचार्ज नें जब चेक किया तो उन्हें गैंगेस्टर का एक भी तामिला नही मिला| जिस एसपी खफा हो गये| उन्होंने सिपाही एसके दहिया को गलत जानकारी देनें पर लाइन हाजिर कर दिया| एसपी नें पैदल गस्त भी किया| थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि एसपी के आदेश पर सिपाही की पुलिस लाइन रवानगी कर दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments