Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपखना चौकी इंचार्ज सहित दो दारोगा निलंबित

पखना चौकी इंचार्ज सहित दो दारोगा निलंबित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एक्शन मोड़ में हैं| लापरवाही बरतने में उन्होंने पखना चौकी इंचार्ज सहित दो दारोगा को निलंबित कर दिया| जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप है |

दरअसल थाना मेरापुर के ग्राम रूपपुर निवासी 24 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र व्रेश सिंह व उसके साथ गाँव का ही रोहित पुत्र जयवीर सिंह पखना चौकी इंचार्ज रमाशंकर की लाल रंग की कार मांगकर ले गये थे | कार 9 सितंबर की रात को पेड़ से टकरा गयी | जिसमे दिलीप की मौत हो गयी जबकि उसका साथी रोहित घायल हो गया था| मृतक दिलीप के भाई पिंटू उर्फ प्रदीप नें पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि बीते 9 सितम्बर को उसके घर उप निरीक्षक लव कुमार, दारोगा रमाशंकर पांचाल व अज्ञात पुलिस कर्मी मौके पर आये और दिलीप कुमार को थानाध्यक्ष के पास पूंछतांछ के लिए ले बुला ले गये| जब उसी दिन पिंटू नें अपने भाई को फोन किया उसने कहा कि कुछ देर बाद बात करेंगे| बाद में फोन लगा नही| दिलीप के भाई पिंटू ने तहरीर में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करनें को तहरीर दी थी| जिसमे एसपी विकास कुमार नें लापरवाही करनें में कोतवाली मोहम्मदाबाद के पखना चौकी इंचार्ज रमा शंकर पांचाल व दारोगा लव कुमार को कर्तव्यों का निर्वाहन ना करनें में निलंबित कर दिया है| पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि दोनों उपनिरीक्षकों को लापरवाही करनें के मामले में निलंबित किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments