फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) छायावादी युग की कवियत्री महियत्री महादेवी वर्मा की पुण्य तिथि पर नगर के साहित्यकारों ने पुष्पांजलि अर्पित करके उनकी स्मृतियों को याद किया।
नगर के रेलवे रोड पल्ला गल्ला मंडी महादेवी प्रतिमा स्थल पर महादेवी को श्रद्धांजलि फर्रुखाबाद नगर में छायावादी युग की कवियत्री महियत्री महादेवी वर्मा की पुण्य तिथि पर नगर के साहित्यकारों ने पुष्पांजलि करके उनकी स्मृतियों को याद किया। नगर की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था अभिव्यंजना एवं संस्कारभारती ने समन्वयक भूपेंद्र प्रताप सिंह , वरिष्ट साहित्यकार रवि शुक्ला’ नटखट , अर्चना द्विवेदी, संजय गर्ग, सिमरन सिन्धी, रवीन्द्र भदौरिया, राजेश हजेला, सुरजीत उर्फ छोटू वर्षा की रिमझिम फुहारों में पुष्पाजलि की।
अभिव्यंजना संस्था के समन्वयक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया महादेवी वर्मा शोध संस्थान ने अभिव्यंजना द्वारा, साहित्यक पुस्तकें, महादेवी वर्मा के छाया चित्रों के साथ उनकी कृतियों की प्रत्तियों की प्रदर्शनी बच्चों के शोध एवं ज्ञान के लिये सहयोग दिया और डॉ० रजनी सरीन ने शोध संस्थान के लिये आर्थिक सहयोग देना का संकल्प लिया| उन्होने कहा शीघ्र ही जनपद में महादेवी सभागार बनने के लिये जिलाधिकारी के माध्यम से सहयोग से प्रस्तावित सरकार को भेजा है|
वरिष्ठ साहित्यकार रवि शुक्ला नटखट ने फर्रुखाबाद में जन्मी महादेवी की समृति में काव्यगत श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये उनकी यादों द्वारा पुष्पाजलि दी। इस अवसर पर अन्य साहित्यिक संस्थाओं में महादेवी स्मृतिपीठ दीप संस्था, आखिल भारतीय साहित्य परिषद, संस्कार भारती.. अभिव्यक्ति संस्था, वाणी संस्था के साहित्यकारों ने अपने ढंग से छायावादी युग की कवियत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये पुष्पाजलि अर्पित की।