Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगा...

चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगा किया हंगामा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर/नगर संवाददाता) बीती रात अनियंत्रित कार पेड़ से टकरानें से चालक की मौत हो गयी| जबकि चालक के पास वाली सीट बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था| रविवार को मृतक के परिजनों नें चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाकर एसपी आवास घेरनें का प्रयास किया लेंकिन पुलिस नें एसपी आवास के बाहर ही उन्हें रोंक लिया| पुलिस को मृतक के स्वजनों नें पुलिस कर्मियों के खिलाफ पीट-पीट कर हत्या किये जानें की तहरीर दी गयी| पुलिस अधिकारियों नें जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजन वापस लौटे |

थाना मेरापुर के ग्राम रूपपुर निवासी 24 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र व्रेश सिंह व उसके साथ गाँव का ही रोहित पुत्र जयवीर सिंह पखना चौकी इंचार्ज रमाशंकर की लाल रंग की कार मांगकर ले गये थे | बीती रात उनकी कार सराय की ओर जा रही थी उसी दौरान रास्ते में पखना चौराहे से निकट कार पेड़ से टकरा गयी| जिससे कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये| जबकि कार चला रहे दिलीप कुमार व पास की सीट बैठे रोहित बुरी तरह घायल हो गये| मौके पर पंहुची थाना मेरापुर की पुलिस नें दोनों को सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजा गया| जहाँ परीक्षण के बाद चिकित्सक नें दिलीप को मृत घोषित कर दिया| जबकि गंभीर रूप से घायल रोहित को लोहिया अस्पताल में रिफर कर दिया गया|

परिजनों नें चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मियों पर लगाया आरोप
मृतक दिलीप के भाई पिंटू उर्फ प्रदीप नें पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि बीते 9 सितम्बर को उसके घर उप निरीक्षक लव कुमार, दारोगा रमाशंकर पांचाल व अज्ञात पुलिस कर्मी मौके पर आये और दिलीप कुमार को थानाध्यक्ष के पास पूंछतांछ के लिए ले बुला ले गये| जब उसी दिन पिंटू नें अपने भाई को फोन किया उसने कहा कि कुछ देर बाद बात करेंगे| बाद में फोन लगा नही| दिलीप के भाई पिंटू ने तहरीर में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करनें को तहरीर दी|

परिजनों नें एसपी आवास घेरनें का किया प्रयास
हत्या का आरोप लगा रहे परिजन बड़ी संख्या में एसपी आवास पर पंहुच गये लेकिन पुलिस कर्मियों नें उन्हें एसपी बंगले के बाहर ही रोंक लिया| मौके पर पंहुचे एएसपी डॉ. संजय सिंह आदि नें आक्रोशित परिजनों से वार्ता की| उन्हें जाँच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजन शांत हुए|
सीओ कायमगंज सोहराब आलम नें बताया कि चौकी इंचार्ज के दोस्त दोनों युवक कार किसी कार्य के लिए मांगकर ले गये थे| जिसके बाद गाड़ी पेंड से टकरा गयी| जिसमे कार चला रहे युवक की मौत हो गयी| जबकि दूसरे युवक के घायल होनें पर उसका उपचार चल रहा है| तहरीर मिलनें पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments