Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकरंट लगनें से शौच गये युवक की मौत

करंट लगनें से शौच गये युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) घर में बने इज्जत घर में शौच के लिए गये युवक की दरवाजे पकड़ते ही करंट लगनें से गंभीर हो गया| परिजन उसे पहले निजी नर्सिग होम बाद में लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिर्रामपुर भरतपुर 35 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र ध्यान सिंह रविवार सुबह लगभ भग 4:30 बजे शौच करनें घर में बने शौचालय में गया| दरवाजा खोलते ही उसे जोरददार करंट लग गया| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| उसकी पत्नी प्रियंका दूसरे मकान में सो रही थी | सुबह जब सुरेश की चाची कमलेश कुमारी नें उसे जमीन पर पड़ा देखा तो उनकी चीख निकल गयी | मौके परस्वजन एकत्रित हो गये | स्वजन उसे लेकर एक निजी चिकित्सक के पास गये | जहाँ से उसे स्वजन लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे | लोहिया अस्पताल में सुरेश को मृत घोषित कर दिया गया| मृतक के 8 वर्षीय पुत्र अर्पित, 6 वर्षीय ऋतिक है | मृतक के चाचा सर्वेश कुमार नें पुलिस को सूचना दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments