Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखंभे से टकराकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत

खंभे से टकराकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) खाद उतारकर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गया| जिससे वह पटल गया| ट्रैक्टर पलटनें से उसके चालक की दबकर मौत हो गयी| सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम निनौआ निवासी 28 वर्षीय ब्रजराज पुत्र आशाराम थाना कमालगंज के ग्राम कीरतपुर निवासी खाद विक्रेता गुड्डन कटियार के ट्रैक्टर पर चालक था| वह ट्रैक्टर से अन्य जगह खाद लेकर जाता था| शुक्रवार को ब्रजराज सुबह 9 बजे कन्नौज खाद ट्रैक्टर ल;लादकर गया था | खाद उतारनें के बाद वह वापस आ रहा था| जब वह थाना कमालगंज के ग्राम नगला दाऊद के निकट से गुजर रहा था तभी ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर खम्भे से टकराकर ट्रैक्टर पलट गया | जिसके नीचे दबकर चालक ब्रजराज घायल हो गया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें डायल 108 एम्बुलेंस से चालक को सीएचसी भेजा गया| जहाँ चिकित्सक मान सिंह वर्मा नें उसे मृत घोषित कर दिया| मौके पर पंहुचीमृतक की पत्नी नन्ही देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| दरोगा अयूब खान ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments