Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में डूबने से दो मासूम दोस्तों की मौत

गंगा में डूबने से दो मासूम दोस्तों की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा नहानें गये दो दोस्त गंगा में डूब गये| उन्हें बमुश्किल गंगा से निकाल कर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ दोनों को मृत घोषित कर दिया गया|

पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के अल्लागंज थानें के पीछे पीरगंज निवासी 12 वर्षीय सुएब पुत्र शानू थाना कादरी गेट के अमेठी जदीद निवासी नाना मुबीन कर घर आया था| दोपहर को सुहेब अपने दोस्त शाजिद पुत्र वसीम निवासी अमेठी जदीद के साथ भैरवघाट के पास गंगा नहानें के लिए आया| दोनों गंगा नहानें के दौरान डूब गये| सूचना पर मौके पर पंहुचे परिजनों नें उनको गंगा से निकाल कर लोहिया अस्पताल पंहुचाया| लेकिन लोहिया अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया| दोनों के परिजन उनके शव लेकर घर चले गये | पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा नें बताया कि दोनों के परिजन उनके शव लेकर चले गये| उन्होंने कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments