Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखबर का असर: पालिका के 'मोझ रथ' में आयी जान, सेवा शुरू

खबर का असर: पालिका के ‘मोझ रथ’ में आयी जान, सेवा शुरू

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर पालिका द्वारा संचालित दोनों मोझ रथ खराब होनें पर जेएनआई नें आम जनमानस को कभी समस्या का सामना करना पड़ रहा था| लिहाजा आपके प्रिय जेएनआई न्यूज द्वारा मामले को गंभीरता से प्रकाशित किया गया था| जिसके बाद पालिका नें लगभग एक साल से वर्कशाप में पड़े मोझ रथ को दुरस्त कराकर मंगा लिया| जिसकी सेवा भी शुरू कर दी गयी है|

बीते लगभग डेढ़ साल से एक मोक्ष रथ कानपुर में रिपेयरिंग के लिए पड़ा था| दूसरा मोझ रथ अगस्त माह में खराब हो गया| अब आम जनता को स्वर्ग धाम में शव ले जानें के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा था| बीते 8 अगस्त के अंक में जेएनआई नें यह खबर पालिका के दोनों स्वर्ग धाम यात्रा रथ हुए बेजान ! प्रकाशित की थी| जिसके बाद पालिका हरकत में आयी और आखिर कानपुर में डेढ़ साल से रिपेयरिंग हो रहे मोझ रथ को रिपेयरिंग कराकर वापस मंगा लिया गया| जिसकी सेवा भी शुरू क्र दी गयी है| आवश्यकता होनें पर 8299575939 पर फोन कर मोक्ष रथ की सेवा ली जा सकती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments