फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई पूर्व व्लाक प्रमुख बब्बन दुबे सहित तीन के खिलाफ पुलिस नें रंगदारी मांगने और ना देनें पर जान से मारनें की धमकी देनें आदि के मामले में एफआईआर दर्ज की है| पुलिस नें मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसा मंडी निवासी हाजी फजल मंसूरी नें पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज कराया| दर्ज मुकदमें में कहा है कि उसनें दुकान चूड़ी वाली गली में खरीदनें के लिए शवा खान पत्नी शाहिद अली निवासी सिविल लाइन फतेहगढ़ को 6,50,000 रूपये बयाना के लिए बीते 28 मार्च 2023 को दिये थे| जब बैनामा के लिए शवा खान से कहा तो टाल-मटोल करती रहीं| दुकान 20 लाख रुपयेमे तय की थी| बचे 13,50,000 हजार रूपये वह देनें को तैयार है इसके बाद भी शवा खान बैनामा नही कर रही| शवा नें धमकी दी की उसके सम्बन्ध कई माफिया लोगों से हैं |उसने अमित दुबे बब्बन से वीडियो काल से बात करायी | उसके बाद हैदर अली पुत्र नवी मोहम्मद निवासी हाथी खाना द्वारा रंगदारी मांगी गयी| शवा खान से बयाना की रकम ना देनें व बैनामा ना करनें की धमकी दी| शवा नें न्यायालय के माध्यम से उसके ऊपर फर्जी बलात्कार का मुकदमा दायर किया गया| जांच में मामला झूठा पाया गया| आरोप है कि आरोपी दस लाख रूपये की रंगदारी मांगने का कार्य कर रहे है| पुलिस नें एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू की है|