Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचौकी इंचार्ज के चार्ज लेते ही चोरी का तोहफा

चौकी इंचार्ज के चार्ज लेते ही चोरी का तोहफा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात चोरों नें टेंटहॉउस से जरनेटर का अल्टीनेटर चोरी कर लिया| फिलहाल चोरों नें चौकी इंचार्ज के चार्ज लेते ही चोरी का तोहफा दिया है | पुलिस ने मौके पर आकर जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के कब्बा में बांसी अड्डा के निकट पुष्पेंद्र सिंह की टेंट हाउस की दुकान है| बीती रात चोरों नें उनके जरनेटर से अल्टीनेटर चोरी कर लिया| जनकारी होनें पर पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर कमालगंज से आये नवागंतुक चौकी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह मौके पर पंहुचे और पड़ताल की| बीते दिन दिन पूर्व ही चौकी इंचार्ज नें चार्ज लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments