Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबहनें कर रहीं रोड़बेज बस में फ्री सफर

बहनें कर रहीं रोड़बेज बस में फ्री सफर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बहनें ज्यादातर रोडवेज बसों से यात्रा कर अपने भाईयो के घर जा रहीं हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाई बहनों के पावन त्योहार रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा करने का आदेश जारी कर दिया है। जिससे बुधवार को बहनें अपने भाईयों के गयीं वो भी बिना किराए के।
बुधवार को शहर के लाल दरवाजा रोडबेज बस अड्डे पर बहनों की भीड़ उमड़ी | बस अड्डे से जानें वाली और आनें वाली बहनों नें फ्री सफर किया| फर्रुखाबाद रोडबेज बस अड्डे से एक सैकड़ा बसें विभिन्य मार्गों में रक्षाबंधन को लेकर संचालित की गयी| जिसमे सर्वाधिक दिल्ली-फर्रुखाबाद के लिए 30 बसे संचालित की जा रही हैं| दरअसल गुरुवार को रोडबेज में फ्री सेवा रात 12 बजे तक रहेगी| लिहाजा बहनें रक्षाबंधन का पर्व मनाकर घर वापस भी आसानी से लौट रहेंगी | फर्रुखाबाद बस अड्डे से आगरा, एटा, कासगंज, दिल्ली, हरदोई शाहजहाँपुर, बदायूं, बरेली, इटावा आदि, कानपुर आदि जगहों के लिए बसें संचालित कीं गयीं| बुधवार को फर्रुखाबाद बस अड्डे से अनुमानित 16 से 18 हजार सवारियां रवाना हुईं|
भारी पुलिस बल रहा तैनात
रोडबेज बस अड्डे पर बहनों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया | चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात कर दी गयी | दिन भर पुलिस का साया बस अड्डे पर बना रहा |
रोडबेज के एआरएम बोले-
रोडबेज के एआरएम आरसी यादव नें जेएनआई न्यूज को बताया कि एक सैकड़ा बसें डिपो से संचालित की गयीं | वह खुद पूरे दिन बसअड्डे पर व्यवस्था बनानें में लगे रहे | जिस मार्ग पर सबारियाँ अधिक हुईं उस मार्ग पर रोड़बेज बस को संचालित कर दिया गया| बहनों को कोई तकलीफ नही होनें दी जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments