Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचोरी की दस बाइकों सहित चार आरोपी गिरफ्तार

चोरी की दस बाइकों सहित चार आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत पुलिस नें 10 चोरी की बाइकों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है |
पुलिस लाइन सभागार में एसपी विकास कुमार नें बताया कि थाना मऊदरवाजा पुलिस नें थाना शमशाबाद के नयगवां निवासी दुर्विजय पुत्र रामनाथ , जनपद मैनपुरी के बिछुवां निवासी महेश पुत्र रामकिशोर, जनपद फिरोजाबाद के जसराना निजामपुर निवासी चन्द्रशेखर पुत्र फूल सिंह, भूदेव पुत्र सेवाराम निवासी बोथली अरांव फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है| आरोपियों के पास से पुलिस नें 10 बाइकें, बाइकों के आधा दर्जन चाबियों के गुच्छे, एक ग्रांडर व एक मास्टर चाबी बरामद की| आरोपियों नें पुलिस को बताया कि वह बाइकों को चोरी कर अन्य जनपदों में नम्बर प्लेट बदलकर व चेचिस नम्बर मिटाकर बिक्री करते थे| पकड़े गये आरोपी दुर्विजय पर 11, महेश 9, चन्द्रशेखर पर 9, भूदेव पर 9 मुकदमें जनपद के अलावा विभिन्य जनपदों में पंजीकृत हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments