डेस्क: इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा क साया है | वहीं 30 अगस्त और 31 अगस्त को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है| लिहाजा आपको बताएं की रक्षा बंधन का शुभमुहूर्त क्या है | आचार्य प. सर्वेश कुमार शुक्ल नें बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात नौ बजकर एक मिनट से शुरू होगा, जो 31 अगस्त की सुबह साढ़े सात बजे तक रहेगा। इस दौरान राखी बांधना अति शुभ रहेगा। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को सुबह 10:13 बजे तक चतुर्दशी तिथि है। इसके बाद पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रही है, जो अगले दिन 31 अगस्त को सुबह सात बजकर 46 मिनट तक है। बताया कि 30अगस्त को भद्रा सुबह 10:13 बजे से रात 8:58 तक है। इस कारण भद्रा काल में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त नहीं है। 30 अगस्त को रात नौ बजे भद्रा समाप्ति के बाद ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो रहा है, जो अगले दिन यानी 31 अगस्त को सुबह सात बजकर 46 मिनट तक है।
31 अगस्त को सुबह-सुबह बांधे राखी
30 अगस्त को भद्रा काल होने की वजह से 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा। 31 अगस्त को उदय व्यापिनी पूर्णिमा तिथि में ही रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा। 30 अगस्त को भद्रा के कारण रक्षाबंधन नहीं होगा। भद्रा काल में रक्षाबंधन वर्जित है। इसलिए 31 अगस्त को प्रातः काल में रक्षाबंधन करें।