दारोगा से अभद्रता मामले में अखिलेश के ट्वीट पर भाजयुमो अध्यक्ष का जबाब

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दारोगा से अभद्रता मामले में पुलिस नें 14 पर एफआईआर की थी | लेकिन गिरफ्तारी में पुलिस नाकाम है| वहीं सपा सुप्रीमों ने वायरल वीडियो को ट्वीट का सरकार को घेरा है| वहीं अखिलेश के ट्वीट पर भाजयुमो अध्यक्ष ने जबाब भी दिया है |
दरअसल आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह के साथ अभद्रता मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| जिससे जनपद की कानून व्यवस्था पर तो सबाल खड़े ही हुए वहीं दूसरी तरफ सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नें वायरल वीडियो को अपने एकाउंट से ट्वीट का सरकार को घेरा| उन्होंने ट्वीट का लिखा कि भाजपा को अपने खनन माफियाओं को ईमानदार अधिकारियों के प्रति दुर्व्यवहार न करनें का पाठ पढानें के लिए मनन शिविर के साथ ही खनन शिविर भी लगाना चाहिए| उनके ट्वीट करते ही सियासत गर्मा गयी|
सपा सुप्रीमो के ट्वीट पर भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी नें जबाब दिया| फेसबुक पर उन्होंने पोस्ट किया कि अखिलेश जी नींद से जागिये, और अपनी मीडिया टीम को भी जगाइये| इस प्रकरण में एफआईआर 23 अगस्त को ही हो गयी थी व कार्यकर्ता को तुरंत पार्टी से निकाल दिया गया था। हमारे यहां लड़कों से गलती होती है तो उन्हें सत्ता द्वारा संरक्षण नही दिया जाता है, उन पर तुरंत कार्यवाही की जाती है। उत्तर प्रदेश में सपा के गुंडों का नही, योगी जी के नेतृत्व में कानून का राज है। दोनों नेताओं के सबाल जबाब से सियासत गर्म है|