Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाई नें फांसी लगाकर की खुदकुशी

नाई नें फांसी लगाकर की खुदकुशी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात नाई नें अपने घर के भीतर खुटी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली | सुबह जानकारी होनें पर परिजनों में चीत्कार मच गयी| परिजनों नें उसके शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकवाई निवासी 38 वर्षीय कृष्ण कुमार उर्फ़ भूरे गाँव में बाल काटनें का कार्य करता था| बीती रात उसनें कमरें की दीवार में लगी खुटी से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी| सुबह लगभग 7 बजे कृष्ण कुमार की पत्नी निशा जब उसे जगानें के लिए कमरे में गयी लेकिन दरवाजा भीतर से बंद था| दरवाजा बंद होनें पर अनहोनी की आशंका में निशा की चीख निकल गयी| जिस पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पंहुचे दीवार तोड़कर देखा तो कृष्ण कुमार का शव फंदे पर झूल रहा था| परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक की माँ मोर श्री व पत्नी निशा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | एसएसआई मो.अकरम फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच की | परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया | जिसके बाद एसएसआई मोहम्मद अकरम ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments