Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकेन्द्रीय विद्यालय का छात्र बघार नाले में डूबा, चल रहा रेस्क्यू

केन्द्रीय विद्यालय का छात्र बघार नाले में डूबा, चल रहा रेस्क्यू

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बघार नाले में दोस्तों के साथ नहानें गया केबी का छात्र अचानक डूब गया| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| परिजनों नें पुलिस को सूचना दी| पुलिस छात्र का गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू करा रही है|
थाना कादरी गेट के ग्राम अलादादपुर निवासी अवनीश कुमार का 13 वर्षीय पुत्र नितिन केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में कक्षा 8 का छात्र था| शुक्रवार को घर से लगभग 300 मीटर दूर निकले बघार नाले में वह दोस्तों के साथ नहानें शाम लगभग 3 बजे चला गया| जिससे वह बघार के गहरे पानी में चला गया और डूब गया | परिजनों की सूचना पर आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह मौके पर पंहुचे और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू करायी | आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह नें बताया कि छात्र का रेस्क्यू चल रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments